How to look beautiful all the time ( हमेशा सुन्दर कैसे दिखें )

sundar kaise bane

अपने looks को बेहतरीन बनाने और सुन्दर दिखने के लिये well dressed  होना जरूरी है । इससे इन्सान का confidence भी बढता है। well dressing हमें attractive भी बनाती है । इसलिए ये बहुत जरूरी है ऐसे कपडों का चुनाव करें जिसमें हमारी personality निखाकर सामने आये ।

अक्सर कपडों का चुनाव करना एक बहुत बडा काम बन जाता है और कई बार लगता है कि Style के कपडो का चुनाव करना हमारे budget में नहीं है  और इससे हमारा बेफुजूल का खर्चा होगा ।

लेकिन ऐसा नहीं है कम खर्चे में भी fashionable dress up किया जा सकता है । इसके लिए जरूरी है समझदारी के साथ अपने wardrobe को सुस्जित किया जाए । नये कपडों के साथ  साथ पुराने कपडों का भी उपयोग किया जाए । मौसम के अनुसार कपडों के fabric और color का चुनाव किया जा सकता है। साथ में  कुछ maching jewellary आपके look में चार चाद लगा सकती है। 

कुछ इस तरह आप अपने looks को कम खर्चे में भी style कर सकते हैं :-

1. सस्ते और अच्छे कपडो का चुनाव

ऐसे कपडों का चुनाव करना सबसे अच्छा होता है जो आप पर सूट करते हों और साथ में सस्ते भी हों। हमेशा एक ही तरह का dress up करने से आपकी personality बोरिंग लगने लगेगी । इसलिए अपने कलैक्शन में अलग अलग तरीके के कपडों को शामिल करें । जैसे खुद को style करने के लिए आप गर्मियों में हल्के रंग की कुर्तियों और उसके साथ अलग अलग रंग के plazo क काम्ब्बीनेशन पहन सकती हैं । plan कुर्ती के साथ printed plazo पहन सकती हैं । इसी तरह causual t-shirt और  cappri के साथ फर वाले इयर रिंग्स भी beautiful stylish look दे सकते हैं। 

ऐसे कपडे अर्फोटेबल रहते हैं आपके budget में आसानी से  फिट भी हो सकते हैं।




2. हर दिन के लिए रखें अलग कपडे 

जरा सोचिए हर दिन अगर आप जींस टाप ही पहनेंगी तो आपको कुछ भी नयापन नहीं लगेगा । हर दिन अलग लगने के लिए अलग अलग तरीके के कपडे पहनने भी जरूरी है । 
आप चाहे तो daily रात के समय अगले दिन के कपडों का चुनाव कर सकते हैं या फिर पूरे वीक के लिए एक ही बार में चुनाव कर के रख सकते हैं। इससे आपके समय की भी बचत होगी ।



3. occasions के कपडों को करें plan  करके  stylish kaise bane

डैली के कपडो और occasions पर पहने जाने वाले कपडो मे एक बहुत बडा अन्तर होता है । डैली के कपडो में comfortable कपडों के साथ style किया जा सकता है । जिन्हें पहनकर  आप आसानी से अपने डैली के काम कर सकते हैं । Occasions में शादियों  पार्टियों में stylish और अलग सा लगने के लिए अपने look की proper planning कर के रखें । हर occasion पर अलग कपडे पहने ।Occasions पर पहने जाने वाले कपडे महंगे होते हैं । इसलिए समझदारी के साथ कपडे खरीददारी करनी चाहिए । कुछ इम्पोर्टेन्ट फंक्शन्स के लिए आप  थोड़ा हटकर ड्रेसिंग कर सकते है।  जैसे शादियों में प्रॉपर इंडियन स्टाइल की साडी पहन सकती हैं या फिर वेस्टर्न गाउन के साथ अपना लुक कम्पलीट कर सकती हैं।  अगर आप अपने बजट को काम ही रखना चाहती हैं तो इंडियन साड़ियों में से बेहतरीन कलर की साडी पहने ,  बॉर्डर वाली साड़ी को भी स्टाइल के साथ पहन सकती है।  साथ में हैवी जेवेलरी को पहनकर अपने लुक में चार चाँद लगा सकती है।



4. footwears का सेलेक्शन करके attractive kaise dikhe

अक्सर ये गलती हमारे पूरे लुक को ही फीका कर देती है। कपड़ो के साथ साथ हमारे फुटवेयर्स का भी परफेक्ट होना जरुरी है।  फुटवेयर्स के मामले में कभी भी कंजूसी अच्छी नहीं होती है हमेशा अच्छे quality के और मजबूत फुटवेयर्स पहनने में ही समझदारी होती है।  स्पेशलय जब भी हम बहार जाते है तो ये और भी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाता है की हम कम्फर्टेबले और अच्छे फुटवेयर्स पहने।  आप एक ही सैंडल्स का पेअर खरीदे लेकिन अच्छी quality  का ले और कलर nude ले ताकि आप सभी रंगों के कपड़ो के साथ उन्हें पहन सके attractive dikhe ।  


5. फ्रेश मेकअप फ्रेश लुक 

कपड़ो और फुटवेयर्स के साथ साथ हमारे मेकअप का भी सही होना जरुरी है।  कुछ बेसिक मेकअप स्टेप्स सभी को आने चाहिए।  हर बार मेकअप के लिए पार्लर की तरफ जाना पैसो का खर्च बढ़ा सकता है।  जैसे अपने फेस पर अच्छी क्रीम या कॉम्पैक्ट लगाए।  अगर घर से बहार धूप में निकलना है तो sunblock  का उपयोग जरुरी होता है।  ये आपके फेस को टैनिंग जैसी परेशानियों से बचाएगा।  अपनी आँखों को हाईलाइट करना न भूले।  आँखों में काजल eyeliner  और मशकारा जरूर लगाए।  इसके लिए जरुरी है की आप डेली की ये सब करे इससे आपको अंदाजा भी हो जाएगा की आप पर किस तरह का makeup जंचता है  और अगर कोई कमी महसूस होती है तो आप उस परेशानी को youtube या गूगल में सर्च करके आसानी से उसे सोल्व कर सकती है।  


6. हेयर स्टाइल

अपने बालों को हमेशा सावरकर रखने से इम्प्रेस्शन अच्छा पड़ता है।  हमारे लुक्स पर भी हमारे हेयर स्टाइल का एक बाद योगदान होता है।  हेयर स्टाइल बनाने के लिए एक बात हमेश अध्यन में रखे की उसी तरह का हेयर स्टाइल बनाये जो अपने फेस कट के अकॉर्डिंग अच्छा लगता ह।  ट्रेंड्स के अनुसार बल बनाये चिपकू हेयर स्टाइल न बनाये ये अपने पूरे लुक्स को बिगड़ भी सकते ह।  बालों को स्टाइल करने के साथ साथ ये भी जरुरी है की बालो की हेल्थ का भी सही तरीके से ख्याल रखा जाए।  बालो पर ऑइलिंग करना और रात के समय सुलझाकर सोये।  इस तरह से आपके बल मजबूत भी रहेंगे और आप अचछे से स्टाइल भी कर पाएंगे।  


7. जेवेलरी सेलेक्शन

आजकल बहुत ढेरो ऑप्शन है।  कभी कभी सिर्फ एयरिंग्स पहहने से ही अपना पूरा लुक चेंज हो जाता ह।  इसलिए अपनी ज्वेलरी का चुनाव अच्छे से करे।  Occasions  के लिए  हैवी जेवेल्लरी हमेशा ट्रेंड में रहती है और अच्छी भी लगती है।  चोकर नेकलेस हमेशा खूबसूरत लगते है।  साथ ही डेली वियर में छोटे टॉप्स पेंडल रिंग्स हैंड वाच अच्छी लगती है।  फर वाले एयरिंग्स भी लुक्स को एक अलगपन दे देते ह।  इसलिए अपने कम्पलीट स्टाइलिश लुक के लिए लुक के लिए  जेवेलरी पर थोड़ा खर्चा करना तो बनता है। 


8. वियर कॉन्फिडेंस How to look beautiful without makeup in hindi

हमारे कपडे हमारे व्यक्तित्व को दिखते हैं अगर हम हमारे द्वारा पहने गए कपड़ो में सहज महसूस नहीं करेंगे तू हमारा फैशन करना बेकार साबित होगा।  कपड़ो को सही तरीके से पहहने के लिए ये जरूरी है की कही बाहर जाने से पहले अपने कपड़ो को घर पर जतल  करके जरूर देखें। डेली लाइफ में इमंनजपनिस लुक्स रखने के जरुरी है की आपमें आत्मविशवास हो।  आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहे।  अपने आप पर किसी भी तरह के अवसाद को हावी न होने दे।  अगर आप मोटापे का शिकार हो रहे है और आपके पुराने कपडे आप पर फिट नहीं आ रहे है।  फिर भी अपने आप को अपनाये।  अपनी लाइफ में योग , एक्सरसाइज जैसी चीजो को शामिल करे।  एनालाइज करे आप खा गलत गए है।  उन गलतियों को न दोहराये और अपने लिए हैप्पी मूड क्रिएट करें।  
अपने आप को हाइड्रेट रखे पानी की बॉटल हमेश अपने पास रखे।  घर के खाने को प्राथमिकता दे।  ओवरईटिंग से बचने का प्रयास करे।  आप स्वस्थ रहेंगे तो आप पर सभी तरह के कपड़े अच्छे लगेंगे और आप उन्हें कॉन्फिडेंटली carry  भी कर पाएंगी।  
हमेशा सीखना के लिए समय निकाले
अपने लुक्स को बेहतरीन ढंग से क्रिएट करने के लिए रोजाना कुछ न कुछ सीखते रहे।  और उन्हें अपनी लाइफ में अप्लाई भी करते रह।  इससे आपका कॉंफिडेंट भी बढ़ेगा और आप बेहतर ढंग से अपने स्टाइल और लुक्स का ध्यान दे पाएंगे।  



मेरा पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बातये।  





Send email

1 टिप्पणियाँ

Have any question about my blog feel free to ask me

एक टिप्पणी भेजें

Have any question about my blog feel free to ask me

और नया पुराने